पर्व त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की हुई बैठक कोविड-19 को लेकर दिए गए दिशा निर्देश
तारडीह दरभंगा। शुक्रवार को सकतपुर थाना परिसर पर रामनवमी, रमजान चैती, दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से सीओ अशोक कुमार यादव एवं थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने किया।सीओ अशोक कुमार ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए किसी तरह की कलश यात्रा जुलूस पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगी।पूजा समितियों एवं रामनवमी अखाड़ा को हर हाल में कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।भीड़भाड़ के साथ पूजा पंडाल एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र पर पाबंदी रहेगी।बैठक में मुखिया सुरेश सिंह, विनोद चौधरी सरपंच नचारी मंडल राम कुमार झा, मो आफताब, जवाहर झा उपस्थित रहे।