टीकाकरण शिविर में सैकड़ों लोगों ने लगाया टीका
तारडीह दरभंगा। सोमवार को प्रखंड के बिसहथ-बथिया, लगमा एवं पीएससी तारड़ीह में कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान लगमा के बथय में 300 लोगों को बिसहथ-बथिया में एक सौ और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारडीह में एक सौ पचास महिला पुरुषो को कोरोना का टीका लगाया गया।स्वास्थ्य प्रबंधक दुखहरन यादव ने बताया कि मंगलवार को कुर्सोनदियामी स्वास्थ्य केंद्र एवं कठरा में टीकाकरण को लेकर शिविर का आयोजन किया जाएगा।टीकाकरण में जीविका दीदी,शिक्षक, सीआरसीसी के साथ पंचायत के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को टीकाकरण में सहयोग किया गया।