(अमित कुमार)
।।छात्र-छात्राओं की उपलब्धि पर हर्ष, बधाई देने का चलता रहा दौर।।
तारडीह दरभंगा। सोमवार को दसवीं की परीक्षा फल घोषित होने के साथ ही छात्र-छात्राओं में परिणाम देखने को लेकर उत्सुकता बनी रही। परिणाम आने के साथ ही छात्र छात्राओं के द्वारा एक दूसरे के परिणाम जानने को लेकर उत्सुकता बनी रही। अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिभा कुमारी को 92℅, सुमित कुमार झा को 91℅, मन्तासा खातून को 90℅ एवं श्रद्धा कुमारी को 90℅ अंक प्राप्त हुए हैं. प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार चौधरी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.महथौर स्थित विद्या आश्रम की छात्रा रही श्रद्धा मिश्रा एवं मंतशा खातून ने क्रमश 90% अंक लाकर माता पिता के साथ विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।भाजपा नेता व श्रद्धा के चाचा अश्विनी सारंगी ने इस उपलब्धि पर गौरवान्वित होते हुए कहा की छात्राओं के इस उपलब्धि से क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।श्रदा के पिता प्रदीप कुमार मिश्र उर्फ डाक बाबू अपनी बेटी के इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं।वही उसी विद्यालय की छात्रा महथौर निवासी मंतशा खातून ने भी 90% अंक लाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। उ०म० वि० लगमा के छात्र राम चरण सिंह ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 90% अंक प्राप्त किए ककोढा के दीपक कुमार पिता लालो साहु ने 87%अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया।