रिपोर्ट (अमित कुमार)
।।आग लगने से घर सहित पशु जला।।
तारडीह दरभंगा। रविवार को प्रखंड के इजरहटा पंचायत स्थित खिलमा टोल में आग लगने से एक घर के साथ दुधारू भैंस बुरी तरह जल गई।अगलगी की इस घटना में विष्णदेव साहू के घर में रखें अनाज, कपड़े एवं अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। वही एक दुधारू भैंस अगलगी की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई है।आग की रफ्तार इतनी तीव्र थी की जब तक लोग समझते और इस पर काबू पाते आग सब कुछ जलाकर खाक कर चुकी थी। इस घटना के बाद विष्णदेव साहू के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।मुखिया महमूद आलम ने बताया कि आग की तीव्रता इतनी तेज थी की कुछ भी बचाना संभव नहीं हो सका।लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।घटना की सूचना अंचलाधिकारी को देकर सरकारी सहायता की अपील की गई है। पशु चिकित्सक ने भैंस की स्थिति चिंताजनक बताई है।