प्रशिक्षण के बाद शुरू की मशरूम की खेती, मशरूम की खेती कर इलाके में नजीर बन गये कौशल।।
तारडीह दरभंगा। आत्मा दरभंगा द्वारा प्रखंड के किसानों को एक दिवसीय मशरूम उत्पादन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण शिविर में दर्जनो किसानों ने भाग लिया किंतु 4 से 5 किसानों ने उत्पादन में रुचि दिखाते हुए इसके उत्पादन मे आगे आये। मदरिया के कौशल चौधरी ने मशरूम उत्पादन को लेकर आत्मा से प्रशिक्षण के साथ-साथ निजी तौर पर इसके बेहतर उत्पादन को लेकर झारखंड से प्रशिक्षण लेकर मशरूम उत्पादन शुरू किया।एक यूनिट में लगभग सौ बैगो में बीज डालकर इसकी उत्पादन शुरू किया है । कौशल चौधरी कहते हैं करोना काल में जहां रोजगार पर असर पडा है वही ग्रामीण क्षेत्रो मे मशरूम उत्पादन रोजगार का बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।पहली बार इसके उत्पादन शुरू करने में कयी समस्या आई किंतु अब सब सामान्य हो गया है।बीज अब अंकुरित हो रही है। आत्मा के एटीएम सह प्रभारी उद्यान पदाधिकारी डॉ महावीर प्रसाद ने कहा प्रखंड में पहली बार मशरूम उत्पादन शुरू हुआ है।लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन होने पर प्रखंड के अन्य किसानो के लिए नजीर साबित होगी।इसको लेकर समय-समय पर विशेषज्ञों द्वारा सलाह दिए जा रहे हैं। प्रखंड में 4 से 5 लोगों ने अब तक इसके उत्पादन में रुचि दिखाई है।इस योजना में सरकार द्वारा किसानों को 90% तक अनुदान दिया जा रहा है।