बोकारो।। बोकारो जिले के फुसरो नगर परिषद के प्रांगण में नमामि गंगे, गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 2021 के तहत गंगा आरती सह होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बेरमो एसडीएम अनंत कुमार पहुंचे। कार्यक्रम के तहत गायकों ने होली के मधुर भजन गाए। होली मिलन समारोह के दौरान लोगो के लिए लजीज पकवान की व्यवस्था की गई थी। लोगो ने होली के भक्तिमय भजन का जमकर लुफ्त उठाए। गायक केदार सिंह ने अपनी मधुर आवाज से समा बांध दिया और उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि गंगा आरती व होली मिलन समारोह के शुभ अवसर पर यहां क्षेत्र के कई लोग जुटे, यह देखकर अच्छा लगा। साथ ही लोगों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वहीं नप अध्यक्ष ने सभी नगरवासियों से शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने का आग्रह किया।मौके पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, कार्यपालक अभियंता अरुण भारती, वरिष्ठ कांग्रेस के नेता गिरिजा शंकर पाण्डेय,विधायक प्रतिनिधि महेंद्र कुमार विश्वकर्मा,सांसद प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी,मुखिया ललन सिंह, श्याममल कुमार सरकार,आबिद हुसैन, लाखन सिंह, चिक्कू सिंह, , केदार सिंह, कृष्ण कुमार चाड़क, कैलाश ठाकुर, ललन रवानी, ललन मल्लाह,भुनेश्वर महतो,श्रीकांत मिश्रा, नीरज पाठक, सुशांत राईका, भरत वर्मा, विजय सिंह, कुमुद नोनिया, रमेश स्वर्णकार के अलावा काफी लोग मौजूद थे।