जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगजोरी पंचायत भवन के समीप मारुति कार अनियंत्रित होने के कारण पलट गया।मारुति मे नम्बर आगे पीछे कही पर भी गाडी नंबर नहीं लिखा हुआ था। स्थानीय लोगों ने बताया कि मारुति अनियंत्रित होकर एक खेत में घुस गई और पलट गई।खबर लिखे जाने तक मारुति चालक और मारुति मे कौन लोग सवार थे।मारुति कहा से आ रही थी।कुछ पता नहीं चल पाया है।