place Current Pin : 822114
Loading...

फाइजर के बाद अब सीरम ने मांगी Covishield के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति

Copied Content : No Earning

location_on India, New Delhi access_time 07-Dec-20, 11:17 AM

👁 108 | toll 0



1 -2.0 star
Public

सीरम ने मांगी Covishield के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति नई दिल्ली। फाइजर के बाद अब सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने अपने 'कोविशील्ड' (Covishield) वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। सीरम भारत में ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके 'कोविशील्ड' के आपातकालीन उपयोग की औपचारिक मंजूरी प्राप्त करने के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) के समक्ष आवेदन करने वाली पहली स्वदेशी कंपनी बन गई। इससे पहले फाइजर कर चुकी है आवेदन- आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कंपनी ने महामारी के दौरान चिकित्सा आवश्यकताओं और व्यापक स्तर पर जनता के हित का हवाला देते हुए यह मंजूरी दिये जाने का अनुरोध किया है। इससे पहले शनिवार को अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर की भारतीय इकाई ने उसके द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी के लिए भारतीय दवा नियामक के समक्ष आवेदन किया था। ब्रिटेन और बहरीन में मिल चुकी है मंजूरी-फाइजर ने कोविड-19 टीके को ब्रिटेन और बहरीन में मंजूरी मिलने के बाद यह अनुरोध किया था। वहीं, एसआईआई ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के साथ मिलकर रविवार को देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके 'कोविशील्ड' के तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण भी किया। कंपनी ने बताया कि क्लीनिकल परीक्षण के चार डाटा में यह सामने आया है कि कोविशील्ड लक्षण वाले मरीजों और खासकर कोविड-19 के गंभीर मरीजों के मामले में खासी प्रभावकारी है। चार में से दो परीक्षण डाटा ब्रिटेन जबकि एक-एक भारत और ब्राजील से संबंधित है। ------- http://sanjaysaxenanews.blogspot.com/2020/12/dcgi.html




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play