लगमा में शिविर के पहले दिन 200 लोगों ने लगाए टीका
तारडीह दरभंगा। शुक्रवार को लगमा के पंचायत सरकार भवन पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 का टीकाकरण को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के पहले दिन 200 लोगों को करोना का टीका लगाया गया।वहीं डेढ़ सौ लोगों ने अपना कोविड टेस्ट कराया।मुखिया रामाश्रय चौधरी ने बताया कि टीकाकरण को लेकर बुजुर्गों में खासा उत्साह देखा गया। टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का लोगों ने आभार व्यक्त किया।इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ केसी महासेठ ने टीकाकरण कार्यों का निरीक्षण भी किया।