place Current Pin : 822114
Loading...


बीज के लिए प्रखंड का काट रहे चक्कर

location_on तारडीह दरभंगा access_time 05-Dec-20, 10:01 PM

👁 358 | toll 116



1 check_circle 0.5 star
Public

बीज के लिए प्रखंड का चक्कर काट रहे किसान ऑनलाइन प्रक्रिया बनी परेशानी का सबब तारडीह दरभंगा। रबि फसल की बुवाई अब अपने अंतिम चरण में है।बिज बुआई को लेकर प्रखंड के किसान खेतों की तैयारी कर सरकारी बीज के इंतजार में टकटकी लगाए हुए हैं।सरकारी अनुदान पर मिलने वाले बीज को लेकर किसान प्रखंड कृषि कार्यालय से लेकर किसान कोऑर्डिनेटर एवं सलाहकार के घर तक का चक्कर लगा रहे हैं पर किसानों को बीज नहीं मिल रही है।सबसे ज्यादा परेशानी गरीब तबके से आने वाले किसानों को उठानी पड़ रही है जिन्हें ना तो कोई ऑनलाइन अप्लाई करने की जानकारी देने वाला है। जिसके कारण कई किसान अनुदानित दर से मिलने वाले बीज के लाभ से वंचित होकर महंगे दामों पर बाजार से बीज लेने को मजबूर है। जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा भी लिया उन्हेंं भी बीज उपलब्धध नहीं हो पा रहा है।जिससे किसानों में रबी की फसल की बुवाई को लेकर चिंता बनी हुई है।भोलथ पासवान, बुचाई यादव, शंभू झा, नरेश साफी का कहना है कि किसान रजिस्ट्रेशन तो करा लिया पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी अब तक किसी ने नहीं दी।बैका के रणधीर यादव ने बताया बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन कराने के बावजूद भी बिज नहीं मिल रहा है।प्रखंड में कृषि पदाधिकारी नहीं होने सेे किसानोंं की समस्या विकराल होती जा रही है। कृषि समन्वयक गोपी रमन झा ने बताया कि ऑनलाइन करने के बाद ओटीपी किसानोंं के मोबाइल नंबर पर नहीं जा रही है जिससे बीज आवंटित करने में समस्या हो रही है।जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को भी दी गई है




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play