छापेमारी के दौरान अंग्रेजी एवं देसी शराब जप्त
तारडीह दरभंगा। सकतपुर थाना पुलिस के गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी के दौरान कथवार के सोनपुर गांव से राजकुमार मुखिया के घर से पुुलिस ने अंग्रेजी एवं नेपाली शराब बरामद कीया। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी गई।जप्त शराब में अंग्रेजी 375ml की 59 बोतल, 750ml की 15 बोतल, 180ml की 19 बोतल के साथ देसी नेपाली शराब की 58 बोतल जप्त की गई। कारोबारी राजकुमार मुखिया अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।