अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जीविका दीदियों को किया गया सम्मानित
तारडीह दरभंगा। नारायणपुर शेरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जीवका कार्यालय सकतपुर के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन ज्ञान समूह जीवका दीदी की वरिष्ठ सदस्य रीता देवी एवं निर्मला देवी ने फीता काटकर किया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख प्रतिनिधि आलोक झा बीपीएम रामाकांत मंडल स्थानीय बैंकों के शाखा प्रबंधक दीपक पाठक, प्रताप झा, कृष्णानंद साफी एवं राकेश बैठा ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में स्वागत गान, समूह गान के साथ मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान जीविका दीदियों ने कोरोना काल में जीवका से जुड़कर अपने आर्थिक स्थिति को लेकर अपने अनुभव को साझा किया।जीविका दीदियों ने समूह में जुड़ कर बैंकों से लोन लेकर अपने आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने एवं आजीविका चलाने के अनुभव को साझा किया।इस दौरान कई जीविका दीदियों ने मास्क बनाने के साथ जीवका से जुड़कर अन्य व्यवसायियों में अपनी भागीदारी दर्ज करते हुए अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैंकों के प्रतिनिधियों ने जीवका समूह के कार्यों की प्रशंसा की। बीपीएम रामाकांत मंडल ने बताया कि अब तक प्रखंड में अट्ठारह सौ समूह में 20 हजार जिवीका दीदी जुड़कर अपने परिवारों का भरण पोषण के साथ अपने आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है।कार्यक्रम के दौरान मेहंदी रंगोली प्रतियोगिता में सफल जीविका दीदियों के साथ लोन चुकाने में अव्वल सीता महिला ग्राम संगठन मास्क वितरण में ज्ञान जीवका समूह सहित अन्य समूहों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान जीवका के पांडव कुमार, चित्रकला कुमारी, श्रवण कुमार साहु घनश्याम कुमार, सुनील कुमार, राकेश गुप्ता, शिव कुमार विकास कुमार उपस्थित रहे।