फाइनल मुकाबला के साथ गोनियाटो में क्रिकेट प्रतियोगिता महाकुंभ का समापन
पोखरिया बनाम गोवारडीह के बीच हुए फाइनल मैच में पोखरिया की टीम बनी विजेता
नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित गोनियाटो ग्रामीण स्टेडियम में युवा विकास क्लब की ओर से आयोजित चार दिवसीय 12वां स्व शिवनारायण महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन गुरुवार को फाइनल मुकाबला के साथ हुआ । फाइनल मुकाबला पोखरिया बनाम गोवारडीह टीम के बीच खेला गया । यहां टॉस जीतकर पोखरिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओभर में 4 विकेट की नुकसान पर 110 रन बनाए । जवाबी पारी में गोवारडीह की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए खेला किन्तु यह टीम 10 ओभर में 8 विकेट की नुकसान पर मात्र 89 रन ही बना सके ।