प्रोजेक्टर से विद्यालय प्रबंधन समिति काे प्रशिक्षण
नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित नव प्राथमिक विद्यालय तेतरिया टोला एवं मध्य विद्यालय परसाबेडा में संकुल साधन सेवी रंजीत कुमार महतो की उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों काे प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के द्वारा गुरूवार को दिया गया । समिति के सदस्यों को बताये गये नियमों का पालन करने, लाॅक डाउन के कारण बंद विद्यालय को खोलने के दौरान बरते जाने वाले सावधानी की जानकारी दी गई । इस मौके पर प्रधानाध्यापक संदीप कुमार महतो, तुलसी प्रसाद, पारा शिक्षक काशी महतो, विजय कुमार महतो, योगेन्द्र महतो,समिति के अध्यक्ष सुमंती देवी, साहेब राम, संयोजिका मुन्नी देवी वसंती देवी सोमरी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे ।