बरई में गणेश चतुर्थी पर हुई भगवान गणेश की पूजा
नावाडीह प्रखण्ड के ऊपरघाट स्थित बरई के मंडल टोला में मंगलवार की रात गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश का मूर्ति का विधिवत पूजा अर्चना किया गया । यह पूजा युगलकिशोर पांडेय के मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुआ । इसको ले यहां भव्य पंडाल का निर्माण सहित आधुनिक विद्युत बल्बों से आकर्षक तरीके से सजाया गया है । इस दौरान बज रहे भक्तिमय गानों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है । मंडल गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष महावीर मंडल, सचिव संजय साव, उपाध्यक्ष अजय मंडल, उपसचिव कैलाश मंडल ने बताया कि यहां बीते 13 वर्षों से गणेश चतुर्थी में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है । इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है । उपाध्यक्ष सह आजसू नेता अजय मंडल ने कहा कि यहां भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना करने से गांव की विघ्न का स्वत: नाश हो जाता है । बताया कि यहां रात भर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया है । सांसद प्रतिनिधि दीपू अग्रवाल पूजा पंडाल पहुंच पूजा में शामिल हुए । मौके पर काेलेश्वर साव, बुधन साव, बीरेंद्र मंडल, अशोक मंडल, सचिन मंडल, सुमित मंडल, अमित मंडल, राजू साव, पवन सोनी, विकास साव, भोला साव, रवि साव, जितेंद्र साव, चिंतामन साव आदि उपस्थित थे।