गोनियाटो में 12वां स्व शिवनारायण महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
नावाडीह प्रखंड के ग्रामीण स्टेडियम गोनियाटो में युवा विकास क्लब की ओर से चार दिवसीय 12वां स्व शिवनारायण महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई । उद्घाटन जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो ने फीता काटकर किया । जबकि जिप सदस्य महतो सहित विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी, झामुमो नेता गंगाराम महतो, मुखिया गणेश सोरेन, आजसू नेता रामकुमार मरांडी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया । यहां उद्घाटन मेैच कडरुखूंटा बनाम तुरीडीह टीम के बीच खेला गया । कडरुखूंटा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ऑवर में 7 विकेट खोकर 70 रन बनाए । जबाबी पारी खेलते हुए तुरीडीह टीम ने आठ ऑवर में 5 विकेट खोकर 53 रन ही बना सके और कडरुखूंटा की टीम 18 रन से विजय हुई ।