श्राद्वकर्म को दो परिजन को दिया सूखा खाद्यान्न
सांसद प्रतिनिधि दीपू अग्रवाल एवं आजसू नेता अजय मंडल ने बरई पंचायत के दो अलग अलग जगह श्राद्वकर्म को सूखा खाद्यान्न देकर मदद की । दीपू अग्रवाल ने बताया कि बरई पंचायत के असनाटांड निवासी 65 वर्षीय लीलावती देवी तथा बुढ़ीडीह निवासी 85 वर्षीय केदार प्रजापति की मौत हाल के दिनों बीमारी से हो गया था । दोनों पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने कारण दोनों परिवार को सूखा खाद्यान्न देकर मदद किया गया । अग्रवाल ने बताया कि मुसीबत में लोगों को आजसू सदैव मदद करने का काम करती आ रही है और हमेशा करती रहेगी । मौके पर आजसू के खेमलाल महतो, सुंदरलाल रविदास, शंकर रविदास, टेकलाल, बैजनाथ प्रजापति आदि उपस्थित थे।