मधुमक्खी हमला से ट्यूशन से लौट रहे 6 विद्यार्थी एवं दो राहगीर घायल
देवी महतो स्मारक इंटर महाविद्यालय नावाडीह के समीप सुबह लगभग 8 बजे ट्यूशन से पढ़ाई कर लौट रहे छह छात्र छात्राओं एवं दो राहगीर मधुमक्खी के हमला से जख्मी हो गए । सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह में कराया गया । घायलों का इलाज कर रहे डा राजेश कुमार ने बताया कि सभी खतरे से बाहर है और इलाज करने के बाद घर भेज दिया गया है ।