place Current Pin : 822114
Loading...


मारपीट में चाचा ससुर - दामाद जख्मी, दामाद रेफर

location_on नावाडीह access_time 28-Feb-21, 11:01 PM

👁 199 | toll 57



Anonymous
Public

मारपीट में चाचा ससुर - दामाद जख्मी, दामाद रेफर नावाडीह थाना क्षेत्र के चिरुडीह गांव में रविवार की शाम मामूली बात को ले हुई नोंकझोक में जमकर मारपीट हो गई । इससे चिरुडीह निवासी महेन्द्र महतो एवं बेरमो निवासी अरुण महतो जख्मी हो गए । दोनों जख्मी रिश्ते में चाचा ससुर एवं दामाद है । सूचना पर पहुंची नावाडीह पुलिस ने दोनों जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह पहुंचाया । यहां डा राजेश कुमार ने दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद अरुण को बेहतर इलाज के लिए चास भेज दिया है । पूर्व सांसद प्रतिनिधि दशरथ महतो ने बताया कि चिरुडीह निवासी लखन महतो के घर उसके बेटे की विवाह तय होने की बात चल रही थी । इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गया ।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play