टेक्निकल जॉब दिलाने के नाम पर ले गया दुबई और मिला शौचालय सफाई का काम
बेहतर जिंदगी की तलाश में दुबई गया नावाडीह प्रखंड के बरई गांव निवासी जयलाल महतो के 25 वर्षीय पुत्र दौलत महतो डेढ़ माह बाद ही रविवार को अपने गांव लौट गया । दौलत के गांव लौटते ही पिता जयलाल महतो, माता गुजरी देवी की आंखे खुशी से छलछला गई । अपने पुत्र को गले लगा मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब परदेश कमाने के लिए नहीं जाना है । जबकि दौलत की पत्नी सुनीता देवी फिलहाल अपने नैहर में है । दौलत के घर लौटने पर सांसद प्रतिनिधि दीपू अग्रवाल, आंसू नेता अजय मंडल, सिवन हांसदा उसके घर पहुंच मामले की जानकारी ली ।