चिरुडीह प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में जीता बांधडीह
नावाडीह प्रखंड के चिरुडीह हनुमान मंदिर के समीप ग्राउंड में रविवार को चिरुडीह प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरुआत की गई । उद्घाटन मुखिया रणविजय सिंह, जिप सदस्य प्रतिनिधि शाहीद अंसारी, उपमुखिया मुस्लिम अंसारी ने फीता काटकर किया । जिसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय लेने सहित बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया । उद्घाटन मैच बांधटांड बनाम बंदियो के टीम के बीच हुआ । यहां टांस जीतकर बांधटांड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन कर 8 ओभर में 80 रन बनाए । जवाबी पारी में बंदियो की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए खेलना प्रारंभ किया किन्तु यह टीम सात विकेट खोकर मात्र 62 रन ही बना सकी ।