सीपीआई नेता की असमय मौत पर शोक की लहर
नावाडीह निवासी सह नावाडीह प्रखंड सीपीआई के वरीय नेता ईश्वर ठाकुर (65) की मौत शनिवार की देर रात इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई । ईश्वर ठाकुर की असमय मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । रविवार की सुबह डुमरी प्रमुख यशोदा देवी, आजसू के बबन यादव, झामुमो के गणेश प्रसाद महतो, भोलाराम महतो, नाई समाज के बोकारो जिलाध्यक्ष वासुदेव शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष शंकर ठाकुर, भारना के चंद्रशेखर झा, अनंतलाल महतो, नुनूचंद महतो, वासुदेव महतो, आदित्य ठाकुर आदि मृतक के घर पहुंच पीडित परिवार को ढ़ाढ़स दिया । मृतक के पुत्र राजकुमार ने बताया कि शनिवार की रात पेट दर्द की शिकायत पर नावाडीह के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था । स्थिति गंभीर होते देख बेहतर इलाज के लिए बोकारो भेजा जा रहा था । इस क्रम में उनकी मौत हो गई । ईश्वर ठाकुर के निधन पर मृतक के पुत्र उज्जवल कुमार, पुत्री सीमा कुमारी, सरिता कुमारी, सुप्रिया कुमारी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है