गोनियाटो में महिला सिलाई सेंटर का हुआ उद्घाटन
नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित गोनियाटो में महिला सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया गया । यह उद्घाटन जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो एवं विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी ने फीता काटकर किया । यहां जिप सदस्य महतो ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को स्वरोजगार से जुड़ना बेहद जरुरी है । इसी को ध्यान में रख यहां की महिलाओं को काम करने के लिए स्थानीय समाजसेवी की ओर से अपने नीजी मद से चार मशीन उपलब्ध कराया गया । क्षेत्र की महिलाऐं यहां सिलाई कर आमदनी बढ़ा सकती है । उन्होंने कहा कि भविष्य में महिलाओं को आर्थिक सुदृढ़ करने को हरसंभव प्रयास किया जाएगा । साथ ही कहा प्रशिक्षण प्राप्त महिलाऐं नियमित रुप से सिलाई सेंटर पहुंच कर काम कर सकती है । इससे महिलाओं के हुनर में नित्य निखार आता रहेगा, वहीं महिलाओं की आमदनी में भी वृद्धि होगी । मौके पर निर्मल महतो, मीणा देवी, वीणा देवी, नमिता देवी, शैलेश कुमार आदि उपस्थित थे ।