राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन 2021 शनिवार को नावाडीह प्रखंड में घर घर भ्रमण कर डीईसी एवं अल्बेंडाजोल दवाई की 22,520 लोगों को खुराक खिलाने के साथ संपन्न हो गया । अंतिम दिन मिलाकर 1,96,620 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाई दी गई । मलेरिया निरीक्षक भानु प्रसाद महतो स्वयं कई गांव का भ्रमण कर सेविका एवं सहिया के कार्य की समीक्षा की