कबीर गौशाला में पूर्णिमा पर हुआ हवन पूजन
नावाडीह प्रखंड अंतर्गत खरपीटो पंचायत के कुड़पनिया कबीर गौशाल प्रांगण में पूर्णिमा के उपलक्ष्य में शनिवार को हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कबीर गौशाल संघ के संस्थापक छत्रबली पंडित ने कहा कि पूर्णिमा के उपलक्ष्य में विश्व की शांति, सुरक्षा व आसपास के क्षेत्रो में खुशहाली को लेकर गौशाल प्रांगण में हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। साथ ही उन्होंने युवाओं से कहा कि हवन पूजन करने से शरीर मे एक नई ऊर्जा उत्पन्न होती हैं । जिससे इंसान का दिमाग मे सकारात्मक सोच उतपन्न होता है। यही सोच को ले प्रत्येक अमावस्या को कबीर गौशाल संघ के प्रांगण में जाप एवम पूर्णिमा के दिन हवन पूजन किया जाता है। मौके पर भाजपा नेता फूलचंद किस्कू, स्वामी धनेश्वर, लखन नायक,कामेश्वर प्रजापति, सुरेश नायक, सुनील कुमार, करण कुमार, शिव कुमार, महेश सोनी, रीना कुमारी, प्रमिला कुमारी, सुष्मा कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनिता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।