छात्रावास में रह रही 112 छात्राओं का लिया गया सैंपल
बोकारो सिविल सर्जन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह की ओर से शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नावाडीह के छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रही 112 छात्राओं सहित शिक्षिका की कोरोना जांच को ले सैंपल लिया गया । यह सैंपल डा संतोष कुमार के देखरेख में लैब टेक्निशियम नवीन कौशिक ने लिया । डा संतोष कुमार ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टि कोण से यह पहल की जा रही है । एक मार्च से अन्य विद्यालय के साथ ही इस विद्यालय में भी 8वी, 9वीं एवं 11वीं की कक्षा संचालित किया जाना है । आवासीय विद्यालय रहने के कारण यहां के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है । मौके पर कस्तूरबा विद्यालय नावाडीह की वार्डन लक्ष्मी कुमारी महतो, शिक्षिका अनीता कुमारी, मैत्री कुमारी, एएनएम विभा कुमारी, अमित कुमार, कोकिल महतो आदि उपस्थित थे ।