लेम्बोडीह में की गई गांव ग्राम देवता की पूजा
नावाडीह प्रखंड के लेम्बोडीह गांव की दर्जनों महिला पुरुषों ने विधिवत गांव ग्राम देवता की पूजा अर्चना की । जिसके बाद बलि देकर लोगों के बीच प्रसाद स्वरुप वितरण किया गया । प्रेमचंद महतो ने कहा कि बीते मार्च 2020 के बाद कोरोना के बढ़ते प्रकोप से पूरा देश परेशान था । हर कोई इससे मुक्ति पाने को तरह तरह हथकड़े अपना रहे थे । इसी कड़ी में लेम्बोडीह गांव को कॉरोना से सुरक्षित रखने के लिए गांव वालों ने ग्राम देवता की पूजा कर मन्नत मांगी थी । लंबे समय तक गांव में कॉरोना का कोई असर नहीं दिखने पर गांव ग्राम देवता की पूजा की । इससे पहले लोगों ने निकट तालाब में स्नान भी किया । इस दौरान हरि महतो, दशरथ महतो, लालमनी पंडित, लक्ष्मण महतो आदि के अलावा बड़ी संख्या में महिलाऐं उपस्थित थे ।