धोखाधड़ी कर भागे ट्रक बरामद
नावाडीह पुलिस ने डुमरी से फुसरो की ओर जा रही ट्रक संख्या जेएच02वाई - 4215 को बरामद करने में सफल रही । पुलिस यह ट्रक बीते 19 अगस्त 2020 से नावाडीह थाना में दर्ज एक मामले में तलाश कर रही थी । सहायक अवर निरीक्षक गणेश पासवान ने बताया कि नावाडीह थाना के बिरनी निवासी वासुदेव प्रसाद साव ने बताया कि वर्ष 2013 में बैंक ऑफ इंडिया नावाडीह शाखा से कर्ज में ट्रक (जेएच02वाई - 4215) लेकर अपने बहनोई सह बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालडीह निवासी हेमलाल साव को चलाने दिया । किन्तु बहनोई ट्रक से हुई आमदनी का पैसा नहीं दे रहा है और ना ही ट्रक ही वापस कर रहा है । आवेदन में यह भी कहा कि समय पर कर्ज का किस्त नहीं देने के वजह से उसकी मां के खाता से बैंक सात लाख रुपये ट्रांसफ़र भी कर लिया है । पासवान ने बताया कि फिलहाल आरोपी हेमलाल साव की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है ।