अधूरा आवास पूरा कराने को बड़कीकुड़ी के 9 लाभुक को नोटिस
बोकारो जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह नावाडीह नोडल पदाधिकारी रौशन साह के सख्त निर्देश पर किस्त की राशि लेने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास को अधूरा रखे लाभुकों पर नावाडीह प्रखंड प्रशासन ने नजर टेढ़ी की है । वैसे लाभुकों को पंद्रह दिनों के अंदर अधूरा आवास को पूर्ण कराने को नोटिस किया जा रहा है । साथ ही नोटिस में निर्धारित समय पर आवास निर्माण पूरा नहीं करने पर कार्रवाई करने का जिक्र किया गया है । पीएम आवास के नावाडीह प्रखंड कॉडिनेटर अहमद रजा खान ने बताया कि नावाडीह प्रखंड में 280 पीएम आवास के लाभुक राशि लेने के बावजूद लंबे समय से आवास को अधूरा रखे हुए है ।