श्री राम जन्मभूमि निर्माण को साधारण व्यवसायी ने दिया 35 हजार रुपये
कोरोना काल में भी 25 हजार पीएम रिलीफ फंड एवं 10 हजार सीएम रिलीफ फंड में कर चुके है दान
नावाडीह प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रामभक्त श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में बढ़ चढ़कर आर्थिक मदद कर रहे है । इसी कड़ी में नावाडीह के एक साधारण व्यवसाय करने वाले गोपाल प्रसाद बरनवाल ने 35 हजार रुपये का चेक मंदिर निर्माण के लिए झारखंड बिहार के क्षेत्रीय संगठन मंत्री केशव राजू को सौंपा । यहां राजू ने कहा कि भारत में दान देने वाले कमी नहीं है । भगवान राम के प्रति आस्था रखने वाले दिल खोलकर आर्थिक सहयोग कर रहे है । उन्होंने नावाडीह के व्यवसायी गोपाल प्रसाद बरनवाल की ओर से किए गए यह सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सौभाग्य भी बड़े बड़े को नहीं मिल पाता है ।