पोटसो में हाथी से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचा वन विभाग
नावाडीह प्रखंड के पोटसो गांव में मंगलवार की रात दो जंगली हाथी के धमक के बीच हुए नुकसान का जायजा लेने बुधवार को नावाडीह प्रभारी वनपाल अजीत कुमार मुर्मू पोटसो पहुंचे । यहां वनपाल ने हाथी द्वारा तोड़े गए डालो महतो के बकरी शेड सहित बांधटोला निवासी राजू महतो के तोड़े गए चहारदीवारी व खिड़की के अलावा क्षति किए गए फसल, डोमन महतो के टूटे चहारदीवारी, संतोष महतो के बारी में क्षति किए गए प्याज की फसल की जानकारी ली । वनपाल ने ग्रामीण से घटना की जानकारी सहित हाथी के आने व जाने वाले मार्ग की जानकारी ली । साथ ही बताया कि उक्त दोनों हाथी गोरमारा जंगल के समीप नाला के पास रहने की सूचना है । वन विभाग हाथी पर पैनी नजर रखी हुई है । बावजूद ग्रामीण को सतर्क रहने की जरुरत है । उन्होंने हाथी के साथ छेड़छाड़ नहीं करने व हाथी दिखने पर सुरक्षित व घर के छत पर चढ़ जानकारी देने की बात कही । विभाग की ओर से जिस जगह पर फिलहाल हाथी के ठहरने की बात बताई जा रही है वह पोटसो से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर है । बता दे कि यह हाथी एक दिन पहले पलामू में उत्पात मचाने के बाद अरगामो जंगल होते हुए पोटसो पहुंचा था ।