गोमिया। बेरमो अनुमंडल के आईईएल थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं जिस तेजी से बढ़ रही है, उससे पुलिस के सामने यह बाइक चोर चुनौती बन कर खड़े हो गए हैं। हर माह किसी न किसी की 1-2 बाइक केवल गोमिया बैंक मोड़ से चोरी हो रही है। यह वह आंकड़ें हैं जिनके मामले थाने में दर्ज हुए हैं। बैंक मोड़ में दिन के उजाले में बाइक चोर की एक कथित गिरोह आंख से काजल चुराने की तर्ज पर बाइक चुराकर ले जाते हैं। पुलिस में मामला दर्ज होता है लेकिन लंबे समय तक इंतेजार के बाद भी न बाइक का पता चलता है न बाइक चोरी करने वालों का। ऐेसे में चोरों के भी हौसले बुलंद हो गए हैं और बाइक चोरी का सिलसिला लगातार जारी है।
सोमवार को पुनः बैंक ऑफ इंडिया गोमिया शाखा परिसर से अज्ञात चोरों ने एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी गई बाइक बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के अरमो पंचायत अंतर्गत गंड़के हथबजवा निवासी रूपन बास्के की JH10AH 7514 हीरो सीडी डीलक्स है। पुलिस को दिए आवेदन में भुक्तभोगी ने बताया है कि वे अपनी पत्नी तालो देवी के साथ बैंक परिसर में गाड़ी खड़ी कर बैंक से पासबुक अपडेट कराने गए थे। भुक्तभोगी ने बताया है कि जब बैंक से बाहर आए उसकी उक्त बाइक नहीं थी। आसपास छानबीन भी की लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला, अज्ञात चोरों ने उक्त बाइक को वहां से गायब कर दिया। इस सिलसिले में एक लिखित आवेदन स्थानीय ललपनिया ओपी में दिया गया है। थाना प्रभारी यमुना चौधरी ने बताया कि छानबीन में जुटे हैं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
इस घटना से पूर्व 31 जनवरी को आईईएल बाजार से बुधवार को गोमिया बैंक मोड़ से पुनः एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक JH02AT 6923 की चोरी हो गई। चोरी गई बाइक विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सदारो निवासी रोहित महतो का है जो गोमिया बैंक ऑफ इंडिया गोमिया शाखा परिसर में खड़ी की थी। भुक्तभोगी ने बताया कि वह बैंक में पैसे निकालने बैंक आए थे। लंच टाइम में बैंक से बाहर निकले तो नजारा चौकाने वाला था, मेरा उक्त मोटरसाइकिल गायब था। आसपास छानबीन भी की लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला, अज्ञात चोरों ने उक्त बाइक को आधे घंटे के भीतर वहां से गायब कर दिया। इस सिलसिले में एक लिखित आवेदन स्थानीय आईईएल थाने में दिया गया है।
एक नजर
इस घटना से पूर्व यथा:
23 नवंबर को चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के सेवई गांव निवासी लखन तुरी की JH10AH 0214,
7 जनवरी को बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के अरमो गांव निवासी बहाराम मुर्मू की JH10AQ 5603,
20 जनवरी को विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सदारो निवासी रोहित महतो की JH02AT 69237
बाइक की चोरी उसी चिन्हित स्थान से और उसी हीरो कंपनी की बाइक चोरी हुई है। जबकि इसके अलावे
31 जनवरी को आईईएल बाजार से आईईएल थाना क्षेत्र के कसवागढ़ निवासी उमेश प्रसाद की JH02R 2721 बाइक चोरी हुई।
यदि जनवरी 2021 से अब तक बात करें तो आईईएल थाने में कुल चार बाइक चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं। इसी प्रकार 1 जनवरी को मध्य विद्यालय करमाटांड़ में हुई कम्प्यूटर, सीपीयू आदि को जोड़ दिया जाए तो अब तक 5 चोरी की घटनाएं दर्ज हुईं हैं।
पूरे मामले में चौंकाने वाले तथ्य यह है कि उक्त तीनों बाइक चोरी की घटना का लोकेशन व बाइक की कंपनी एक ही है। लेकिन अभी तक पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे में सफलता हासिल नहीं की है।
किसी अज्ञात गैंग पर शक
स्थानीय लोगों की माने तो जिस प्रकार वाहनों की चोरी का लोकेशन व कंपनी का मिलान होता है, निश्चित रूप से बाइक चुराने वाली किसी गैंग की ओर इशारा करता है। लोगों का कहना है कि आईईएल पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस, इन्सुरेंस, हेलमेट सहित कागजातों की जांच करती तो उक्त घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता था। आईईएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। ऐसे मामले से संबंधित अपराधियों की पिछली रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। इस घटनाक्रम में जो दोषी होंगे कार्रवाई की जाएगी।