पोटसो में रातभर चला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
नावाडीह प्रखंड के पोटसो गांव में अंबेदकर क्लब पोटसो की ओर से बीते रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि राकेश रोशन एवं वार्ड सदस्य सुरेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया । जिसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ की गई । यहां कलाकारों ने एक से बढ़कर एक हिन्दी, खोरठा व भोजपुरी गीत पर दर्शकों को रात भर कार्यक्रम स्थल पर बांधे रखा । महिला कलाकार रिया, रानी एवं सोना के नृत्य पर युवा वर्ग जमकर थिरकते नजर आए । जबकि शंकर ने अनोखे अंदाज में कई गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी । कार्यक्रम के बीच बीच में उद्घोषक के शेरो शायरी से पूरा महफिल में जान आती दिखी । इसके अलावा कई ग्रुप डांस ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया । सांसद प्रतिनिधि राकेश रोशन ने कहा कि आज मनुष्य काफी तनाव भरी जिंदगी व्यतीत कर रहा है । ऐसे में खुश रहने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का होना बेहद जरुरी है । यहां जितेंद्र प्रसाद, संतोष तुरी, सुभाष तुरी, भुनेश्वर तुरी, रामलाल प्रसाद, बीरेंद्र तुरी, शिवशंकर, गुलेश्वर पंडित आदि महिला पुरुष व युवा वर्ग उपस्थित थे ।