जल संरक्षण पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
डिग्री कॉलेज नावाडीह के परिसर में इंटर के छात्र छात्राओं के बीच जल संरक्षण विषयक पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता नेहरु युवा केन्द्र बोकारो के तत्वावधान में कैच द रैन अभियान कार्यक्रम के तहत किया गया । प्रतियोगिता में विभिन्न शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया । जिसमें प्रथम तौसिफ रजा, द्वितीय सुरेश कुमार महतो, तृतीय संजय कुमार स्थान पाने में सफल रहे । तीनों सफल प्रतिभागी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । यहां नावाडीह प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विमल कुमार नायक एवं चंदन शर्मा ने जल की महत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि जल के बगैर जिंदगी की कल्पना करना मुश्किल है । जल के नित्य नीचे जाते जलस्तर चिन्ता का विषय है । समय रहते जल संरक्षण के प्रति हम सजग नहीं हुए तो निकट भविष्य में आने वाले पीढ़ी को जल के लिए दर दर भटकना पड़ेगा । मौके पर प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतिभागियों को जल संरक्षण करने को शपथ दिलाते हुए हर अवसर पर एक एक पौध लगाने की बात कही । मौके पर सौम्या, रस्तौही, ममता, चंदा, खुशबू, सूरज, प्रकाश आदि उपस्थित थे ।