पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने को सेवा कर्मियों ने किया प्रदर्शन
न्यू पेंशन स्कीम को हटाकर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को ले विभिन्न विभाग में कार्यरत सेवा कर्मियों ने नावाडीह ब्लॉक मोड़ से प्रखंड मुख्यालय तक एक दिवसीय प्रदर्शन किया । इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग के कर्मियों ने अपनी हक व अधिकार के लिए जमकर नारेबाजी भी की । प्रखंड मुख्यालय पहुंच सूबे के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन बीडीओ के अनुपस्थिति में जेएसएस सत्येन्द्र साह को सौंपा । पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन संघ के बोकारो जिला संरक्षक शिव कुमार गोस्वामी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान झामुमो ने अपनी घोषणा पत्र में वर्ष 2004 के बाद सरकारी सेवा में नियुक्त होने वाले पदाधिकारी व कर्मचारियों के लिए झामुमो सरकार बनने के साथ ही पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की बात कही थी । किन्तु झामुमो के हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने के 14 माह गुजरने के बावजूद सरकार अपनी वादा को पूरा नहीं कर रही है ।