श्री राम जन्मभूमि निर्माण बढ़ चढ़कर मदद कर रहे राजभक्त
नावाडीह प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रामभक्त श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में बढ़ चढ़कर आर्थिक मदद कर रहे है । रविवार को मंदिर निर्माण में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को नावाडीह में चलाए गए निधि सम्पर्ण अभियान में मोहन महतो, शिव कुमार 5100 - 5100 रुपये, मां नर्सिंग होम नावाडीह 2500 रुपये, सुमन रमेश 1000 रुपये का सहयोग श्री राम मंदिर के नाम समर्पित किया। अभियान संयोजक कुंवर महतो ने बताया कि इससे पहले बंगलौर में रहकर बैंक में नौकरी कर रहे बिरनी के बरवाडीह टोला महेन्द्र साल ने 51 हजार रुपये मंदिर निर्माण में दिया । उन्होंने कहा कि भगवान राम के प्रति श्रद्वा रखने वाले निरंतर सहयोग कर रहे है । इस दौरान सह संयोजक ललन कुमार, पंकज कुमार, महेश सोनी आदि उपस्थित थे।