place Current Pin : 822114
Loading...


नावाडीह में जगह जगह हुई पर्यवेक्षक संग बीएलओ की बैठक

location_on नावाडीह access_time 22-Feb-21, 11:04 PM

👁 165 | toll 81



Anonymous
Public

नावाडीह में जगह जगह हुई पर्यवेक्षक संग बीएलओ की बैठक नावाडीह प्रखंड के सुरही, कोठी कंजकिरो, काछो, चपरी, भेंडी, बरई, परसबनी, नावाडीह में नावाडीह अंचल अधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार के निर्देश पर सोमवार को बीएलओ की बैठक संबधित क्षेत्र के पर्यवेक्षक के साथ की गई। बैठक में मतदाता सूची में लिंग अनुपात एवं इपी अनुपात में सुधार करने का निर्देश बीएलओ को देते हुए अपने अपने क्षेत्र का दौरा करने की बात कही गई । प्रपत्र छह भरते समय मतदाता का सही साइज का फोटो अपलोड करने, लिंग, मोबाइल नम्बर आदि का उल्लेख करना अनिवार्य है। बताया गया कि किसी भी हाल में 18 से अधिक उम्र वाले व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से बाहर नहीं होना चाहिए । वहीं मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने का काम किया जाए। प



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play