कोविड-19 टीकाकरण को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
तारडीह दरभंगा। स्वयंसेवी संस्था हेल्पएज इंडिया के द्वारा कोविड-19 वैक्सिंग को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर बैनर एवं पोस्टर लगाकर लोगों से कोरोनावायरस के लिए बिना किसी भय के टीका लगवाने की अपील की जा रही है। जागरूकता अभियान के दौरान संस्था के जिला समन्वयक ज्योतिश झा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि करोना के टीकाकरण को लेकर मन में किसी प्रकार की शंका नहीं रखें।यह बिल्कुल सुरक्षित है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है।सरकार द्वारा चयनित स्थलों पर अपना पंजीकरण करा कर टीका दो बार अवश्य लगाएं।इसके लिए अपने क्षेत्र के ऐएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के संपर्क में रहें।उन्होंने बताया कि क्षेत्र के मछैता, देवना, उजान आदि जगह पर बैनर पोस्टर लगाकर कार्यकर्ता लोगों को खुद की सुरक्षा के लिए कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता कमलाकांत झा, शिवनारायण पासवान, सीताय चौधरी, यशोदानंद मिश्र वीरेंद्र यादव सुशील यादव मनोज कामती मौजूद थे।