समीक्षात्मक बैठक में तीन कनीय अभियंता एवं एक कर्मचारी को कारण पृच्छा
मुर्गी शेड में गलत तरीके से निकाले गए 8400 रुपये जमा करने का दिया निर्देश
नावाडीह प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं के कार्यान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा को ले नावाडीह प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों संग बोकारो जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह नावाडीह वरीय पदाधिकारी रौशन कुमार साह ने बैठक की । यहां अंचल कार्यालय की ओर से लगान वसूली में शिथिलता पर डीएसओ ने नाराजगी व्यक्त किया । वहीं बाराडीह में चार दिनों के अंदर आंगनबांडी केन्द्र भवन निर्माण प्रारंभ कराने का निर्देश पंचायत सचिव महादेव महतो को देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी । समय पर काम नहीं करने पर कनीय अभियंता विश्वनाथ महतो, राजीव रंजन व कलीम अख्तर तथा समय पर बैठक में शामिल नहीं होने पर राजस्व कर्मचारी मदन महतो को कारण पृच्छा जारी करने की बात कही ।