कोयला के अवैध ट्रांय्पोर्टिग रोकने को वन विभाग ने रास्ते में किया गड्डा
नावाडीह प्रखंड के पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगह से कोयले की हो रही अवैध तस्करी पर रोक लगाने को वन विभाग ने भी कमर कस ली है । कोयला के अवैध कारोबार को रोकने के लिए बोकारो वन प्रमंडल के सहायक वन संरक्षक अमित चौधरी के निर्देश पर नावाडीह के प्रभारी वनपाल अजीत कुमार मुर्मू ने ऊपरघाट के कई वैसे रास्ते को जेसीबी के मदद से कटाई कराया, जिस रास्ते से नित्य बड़ी संख्या में बाइक एवं ट्रैक्टर के माध्यम से वन विभाग के प्रतिबंधित वन भूमि से कोयला का अवैध उत्खनन कर ढुलाई करते थे । वन विभाग की इस कार्रवाई के बाद कोयला के अवैध कारोबारी के बीच दहशत है ।