प्रतिमा विसर्जन के साथ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ सरस्वती पूजा
तारडीह दरभंगा।प्रतिमा विसर्जन के साथ प्रखंड में चल रहे सरस्वती पूजा का बड़े धूमधाम के साथ समापन हुआ।इस दौरान लोगों में भक्ति की बयार बहती रही।सरस्वती पूजा को लेकर युवाओं में खासा उत्साह एवं उमंग देखने को मिला। ककोढा में छात्र युवा समिति के द्वारा आत्मनिर्भर भारत के तर्ज पर बनाए गए पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे।स्थानीय चीजों से निर्मित पंडाल एवं कृत्रिम जलाशय लोगों के लिए कौतूहल का विषय रहा।थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत 22 लाइसेंसी सहित अन्य सभी पूजा पंडालों में निर्मित मां सरस्वती की विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। गाजे-बाजे के साथ लोगों ने पवित्र जलाशयों में प्रतिमा का विसर्जन किया