पेंक क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन् मुकाबला में बरई की टीम हुई विजेता
विजेता टीम युवा स्पोटिंग क्लब बरई के बबलू बने मैन आँफ द मैच , 28 गेंद पे 46 रन की ताबडतोड पारी खेले,
नावाडीह प्रखंड ऊपरघाट के पेंक पंचायत अंतर्गत जय बड़का बोर स्टेडियम में जे ़ एम ़ डी़़ क्लब की ओर से खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन गुरूवार को हुआ । उदघाटन मुकाबला युवा स्पोटिंग क्लब बरई बनाम बड़का बोर क्लब पेंक के बीच खेला गया । यहां टॉस जीतकर पेंक के कप्तान पंचम कुमार की टीम ने क्षैत्ररक्षण का फैसला लीया । पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा स्पोटिंग क्लब बरई की टीम 10 ओभर में 9 विकेट खोकर 103 रन बनाने में सफल रही । जबकि जवाब में पेंक की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए की 10 ओभर में 9 विकेट खोकर मात्र 65 रन ही बना सकी । बरई के कप्तान कैलाश मंडल ने जीतने के बाद कहा की इस टुनामेंट का यह पहला सीढी़ की प्राप्ती है आगे हम इससे भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे। यहां विजेता व उप विजेता टीम को #पेंक पंचायत के उपमुखिया सह टुनामेंट के अध्यक्ष जगरनाथ महतो ने बताया की फाइनल में विजेता टीम को 20,001 रुपये और बडा कप तथा उप विजेता टीम को 15,001 रुपये व छोटा कप तथा सेमीफायनल में पहुँची हुई टीम को 2100-2100 देकर पुरस्कारीत किया जाएगा । उदघाटन मुकाबला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डुमरी प्रमुख सह आजसू केन्द्रीय सचीव यशोदा देवी जी ने फिता काटकर उदघाटन किया ।
विशिष्ट अतिथि पुर्व सांसद प्रतिनिधि तारकेशवर महतो जी , सी़़ पी ़आई़ ़ के प्रभारी नुनूचंद महतो , पेंक पंचायत के मुखियाँ सुखमती देवी, नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष मिस्रीलाल महतो ,सांसद प्रतिनिधि दीप्पू अग्रवाल , समाजसेवी टेकलाल चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय लेने के बाद बल्लेबाजी कर शुभारंभ कराया गया । मौके पे आयोजक कमेटी के अध्यक्ष जगरनाथ महतो , उपाध्यक्ष पंचम कुमार, सचिव दिल्लीप कुमार , उपसचिव विक्की सिंह,कोषाध्यक्ष सुरज कुमार, उप कोषाध्यक्ष प्रमेशवर महतो आदि उपस्थित थे ।