सुरही में दो एवं सहरिया में पांच का कटा बिजली
लंबे समय से बिजली का उपयोग करने के बावजूद बिजली बिल जमा नहीं करने वाले नावाडीह प्रखंड के सुरही स्थित मड़ई टोला के दो तथा सहरिया के डुमरियाटांड के पांच बिजली उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया । यह कार्रवाई विद्युत विभाग बेरमो के निर्देश पर विभाग के सुरेन्द्र भैया एवं मुन्ना खान ने की । उपरोक्त काटे गए बिजली कनेक्शन के उपभोक्ताओं के पास विभाग का एक लाख 44 हजार 962 रुपये बताया जाता है ।