place Current Pin : 822114
Loading...


बरई में बच्चों के बीच कराया गया डांस व नाटक मंचन प्रतियोगिता

location_on नावाडीह access_time 18-Feb-21, 08:01 PM

👁 312 | toll 114



Anonymous
Public

बरई में बच्चों के बीच कराया गया डांस व नाटक मंचन प्रतियोगिता नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित बरई में माँ सरस्वती अग्रवाल कमैटी बरई की ओर से बीते रात छात्र छात्राओं के बीच डांस एवं नाटक मंचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि दीपू अग्रवाल एवं समाजसेवी वासुदेव अग्रवाल ने फीता काटकर किया । जबकि कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ की गई । यहां लड़का व लड़कियों ने अलग अलग कई फिल्मी गानों पर एकल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया । जिसकी उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहना की । यहां नीतू कुमारी, अविनाश अग्रवाल,उषा कुमारी, कुमकूम कुमारी, रिषीका कुमारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषयक पर जीवंत नाटक मंचन किया । डांस प्रतियोगिता में मीना व काजल प्रथम, रिषिका द्वितीय एवं नीतू तीसरा स्थान पाने में सफल रही । सभी सफल प्रतिभागी के अलावा उषा कुमारी, शंकर, मोहन, कुमकुम, अंकित पाण्डेय, सुशील कुमार को सात्वाना पुरस्कार सांसद प्रतिनिधि दीपू अग्रवाल, स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय पलामू के प्राचार्य प्रेम कुमार महतो ने देकर सम्मानित किया । यहां निर्णायक मंडली में बुधन साव , प्रेम कुमााार रमहतो, भुनेश्वर अग्रवाल, पुजा समिति के प्रधान दर्शन साव, जगदेव साव उपस्थित थे । मौके पर भुवनेश्वर अग्रवाल, रौशनी अग्रवाल, पिंकी कुमारी, रोज रानी, अरुण अग्रवाल, शहदेव साव, जादूचरण साव, भोला महतो ,संतोष कुमार , प्रमेशवर सर, विक्की अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, दीपक साव, सुरज साव, जितेन्द्र साव ,चन्द्रशेखर आजाद निलकंठ महतो आदि उपस्थित थे ।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play