परसबनी पहुंचा जागेश्वर का शव, गांव में पसरा मातम
सीसीएल ढोरी एरिया की तारमी ओसीपी खदान के बंद साइड में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से 45 वर्षीय जागेश्वर रविदास की बीते सोमवार को हुई मौत के बाद मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे मृतक का शव परसबनी गांव पहुंचा । शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया । वहीं मृतक की पत्नी नेमिया देवी, पुत्र दिलीप दास, गोपाल रविदास, पुत्री रीना देवी, वीणा कुमारी आदि का रो रोकर बुरा हाल हो गया था । परिजनों के दहाड़ से यहां मौजूद अन्य लोगों की आंखें नम हो गई । शव को देख छोटी पुत्री वीणा लिपट कर रोने लगी और बेहोश भी हो गई । कुछ देर शव को घर में रखने के बाद निकट के घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया । यहां मुखाग्नि मृतक के बड़े पुत्र दिलीप दास ने दिया । जागेश्वर की असमय मौत के बाद परिजनों को यह चिन्ता सजाने लगी की उनलोगों की शेष जिंदगी का पहिया कैसे चलेगा । हालांकि यहां पहुंचे महेन्द्र रविदास, अर्जुन रविदास, विनोद रविदास, बसंत रविदास, उमेश रविदास, गणेश रविदास, झुपर रविदास, सुनील रविदास, जीवाधन महतो, परमेश्वर महतो आदि पीड़ित परिवार को ढ़ाढ़स दिया । बता दे कि बीते 15 फरवरी की सुबह लगभग दस बजे परसबनी निवासी जागेश्वर रविदास कोयला चुनने तारमी ओसीपी खदान के बंद साइड में कोयला चुनने गया था । इस क्रम में बड़ा बोल्डर के गिरने से जागेश्वर की मौत बोल्डर में दब जाने से हो गई थी । घटना के बाद पीड़ित परिवार को प्रबंधन की ओर से तत्काल श्राद्वकर्म को 15 हजार रुपये मदद किया गया ।