सुरही में दंडवत कर होती मां सरस्वती की अराधना
नावाडीह प्रखंड के सुरही स्थित सरस्वती मंदिर में मंगलवार को दंडवत कर मां सरस्वती की आराधना की गई। हिदू सनातन धर्म कल्याण समिति के तत्वावधान में यहां आयोजित पूजा में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। ज्यादातर श्रद्धालु दंडवत करते हुए मंदिर पहुंचे। समिति के सचिव शशांक शेखर सिंह एवं कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि यहां बीते 80 वर्षों से मां सरस्वती की पूजा की जा रही है। प्रत्येक वर्ष स्थानीय महिला-पुरुष व युवक-युवतियां मन्नत के अनुसार निकट के तालाब में स्नान कर लगभग पांच सौ मीटर दूर स्थित मां सरस्वती के मंदिर मे दंडवत कर पहुंचते हैं। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मन्नत मांगने पर मां सरस्वती मुरादें पूरी करती हैं। सरस्वती मंदिर सुरही में भक्तों के दंडवत करते हुए पहुंचने का सिलसिला मंगलवार की सुबह 11 बजे प्रारंभ हुआ, जो दोपहर तीन बजे तक निरंतर जारी रहा।