आग लगने से घर सहित पशु जला
तारडीह दरभंगा।तारीख प्रखंड के कठरा पंचायत के वार्ड 10 में शिवचंद्र शिवचंद सदाय पिता बनकुर सदाय के घर में आग लगने से जहां हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई वहीं इस घटना में एक दुधारू भैंस पूरी तरह झुलस गई है। घटना रविवार की रात की बताई जा रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि घुुुर से उठे चिंगारी से आग पकड़ी और देखते ही देखते घर और उसमें रखे कपड़े अनाज को अपने आगोश में ले लिया।जब तक लोग जुटते और आग पर काबू पाया जाता आग ने तब तक घर एवं पशु को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना पर पशु चिकित्सक ने झुलसी भैंस का प्राथमिक उपचार किया साथ ही उन्होंने कहा कि भैंस नब्बे प्रतिशत झुलस चुकी है जिसकी गंभीर स्थिति बनी हुई है।घटना की सूचना अंचल प्रशासन को देने के साथ सरकारी सहायता की भी गुहार लगाई गई है।
फोटो