सरस्वती पूजा आज, अंतिम तैयारी देने में जुटे लोग
नावाडीह प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को सरस्वती पूजा को ले युवाओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिला । मंगलवार को होने वाले पूजा को ले सोमवार को विभिन्न पूजा पंडाल में मूर्तियों को ले जाने का सिलसिला दिन भर जारी रहा । वहीं नावाडीह, चिरुडीह, भेंडरा, सुरही आदि स्थित फल-फूल व पूजन सामग्री की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। कंजकिरो, नारायणपुर, पोखरिया, सहरिया, भेंडरा, सुरही, दहियारी, परसबनी, बिरनी आदि जगह में पूजा के लिए मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है। विद्यालयों में पूजा करने को साफ-सफाई व सजावट करने में बच्चे व शिक्षक जुटे रहे। कई विद्यालय में पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होने की सूचना है। नावाडीह व आसपास के क्षेत्र में मां सरस्वती की प्रतिमा को पूजा समिति के सदस्य व स्कूल के विद्यार्थी ले जाते दिखे। समिति की ओर से पंडाल को अंतिम रुप दिया जा रहा है । विद्युत बल्बों एवं थर्मोकोल से आकर्षक सजावट की जा रही है । किन्तु कोविड 19 के वजह से बच्चों के उत्साह में कुछ कमी देखने को मिल रहा है । बावजूद बच्चों अपने अपने स्तर से बेहतर तैयारी जोरशोर से कर रहे है ।
बरई पंचायत के असनाटांड भोले भंडारी ग्रुप के अध्यक्ष गोविन्द साव, सचिव आन्नद साव, पवन साव, रमेश साव, उपेन्द्र साव, सुनिल साव ने बताया कि पूजा को ले आकर्षक टेंट का निर्माण कराया जा रहा है ।