अंधविश्वास में पड़ने से गिरा बाइक, चार जख्मी
नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराडीह - दहियारी पथ पर स्थित ढ़िबरागोड़ा के समीप सोमवार की रात लगभग आठ बजे एक बाइक असंतुलित होकर गिर गया । इस घटना से बाइक में सवार एक पुरुष, एक महिला एवं दो लड़की जख्मी हो गए । सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने सभी जख्मी को ले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह पहुंचा । यहां डा विजया पाठक ने सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार किया ।