जिला परिषद टिकैत द्वारा दो मृतक परिवार को मिला 50 -50 किलो आटा
नावाडीह उपरघाट जिला परिषद सदस्य सह आजसू केंद्रीय मुख्यालय सचिव टिकैत कुमार महतो ने अपने जिला परिषद क्षेत्र के पलामू पंचायत पीपराटांड टोला निवासी स्व ,,,,,,, के निधन होने पर उनके परिजनों को 50kg आटा एंव काछो पंचायत के गोवारडीह निवासी कमलदेव विश्वकर्मा के ,,,,निधन होने पर श्राद्ध कर्म के लिए 50kg आटा का सहयोग अपने सौजन्य से दोनों मृतक परिवार को अपने छोटे भाई दिनेश कुमार महतो के माध्यम से पहुँचाए मौके पर विवेक कुमार महतो पंकज महतो मिथलेश विश्वकर्मा गौतम कुमार महतो सलेश कुमार सतीश विश्वकर्मा उपस्थित थे